Tuesday, January 24, 2023

वक्त आने दो हर सवाल का जवाब देंगे,

वक्त आने दो हर सवाल का जवाब देंगे,

आपके हाथों में जिंदगी की पूरी किताब दे देंगे....

अभी उलझे हैं अपने आप में

सुलझ जाने दीजिए

सोच समझकर हमें कोई कदम उठाने तो दीजिए....

हालात बहुत नाजुक हैं आपके भी मेरे भी थोड़ी सी हालात संभल जाने तो दीजिए....

फूल आपकी कदमों में बिछाएंगे जरूर मगर फूलों से छंटकर काटें अलग हो जाने तो दीजिए...

वैसे भी जल्दबाजी में कुछ अच्छा नहीं होता भरोसा रखिए और वक्त सही आने तो दीजिए.....

No comments:

Post a Comment

मुझे दिल में बसाना आसान नहीं....

पता है Recently i realised की मुझे दिल में बसाना आसान नहीं है बात-बात पे चिढ़ जाती हूं मैं दिल लगा लूं एक बार तो फिर ज़िद पे अड़...