हमसफर मेरा कोई मुझ सा हो, हाथ पकड़ दूर तलक साथ निभाए वो ।
मैं रूठ जाऊं कभी कोने में, मेरे पास आकर मुझे प्यार से मनाए वो
कि थक जाऊं जब जिंदगी से,
अपने होने का प्यारा एहसास दिलाए वो ।
मुझसे मेरा अस्तित्व न छीनकर, हर कदम पर मुझे संग बेहतर बनाए वो ।
पता है Recently i realised की मुझे दिल में बसाना आसान नहीं है बात-बात पे चिढ़ जाती हूं मैं दिल लगा लूं एक बार तो फिर ज़िद पे अड़...