Sunday, December 25, 2022

"आदत हो जायेगी"


बदल जाये कुछ भी वो हमारे हाथ में नहीं
किस्मत कब पलट जाए वो हमारे हाथ में नहीं
जो भी हो रहा वही सही है
यही सोच रखते हुए
कभी न कभी इसकी भी आदत हो जाएगी
तुम ध्यान न दो हम इंतजार करेंगे
साथ अगर न भी हो
हम इंतजार करेंगे
अभी तो है बैचेन कभी न कभी ऐसी भी आदत हो जाएगी
तकदीर लिखी हुई है लेकिन
हमें मालुम नहीं आगे क्या होगा
हमें मालुम नहीं अपनी भूमिका अच्छे से निभानी हैं।
चाहे नतिजा निकले या न निकले
मेहनत करते जानी है एक दिन खवाहिश पूरी हो जाए
सोचना बस यही है।
कभी ना कभी ऐसी भी आदत हो जाएगी.... 

No comments:

Post a Comment