Wednesday, October 19, 2022

सितारे जो चमकते हुए दिख रहे थे

सितारे जो चमकते हुए दिख रहे थे
अपना गम बयां नहीं कर पा रहे थे...
अपना हक अदा करते जा रहे थे 
रौशनी आसमान में बिखेरते जा रहे थे...
खामोशियों में उलझी हुई थी
 मुस्कुराहटें ज़ख्म गहरे थे 
फिर भी मुस्कुराते जा रहे थे....

No comments:

Post a Comment